Asian Games के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर महीने में होने वाले 19वें एशियाई गेम्स के लिए भारत की 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम के नाम का एलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है. वहीं आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिसमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है

भारत की इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम मावी को शामिल किया गया है. इस टीम में स्पिनर के तौर रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है. वहीं वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर

Scroll to Top