ट्रेन से सफर करने वालों को रेलवे की तरफ से समय-समय पर कई अपडेट दिए जाते रहे हैं. अब रेलवे (Railway news) ने सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizen Train Ticket) को बड़ी खुशखबरी सुना दी है. अगर आप भी सीनियर सिटीजन्स हैं और ट्रेन से सफर करते हैं तो अब आपको रेलवे की तरफ से कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं.
रेल मंत्री ने संसद में दी ये जानकारी
रेलवे ने संसद में जानकारी देकर बताया है कि विभाग की ओर से हर दिन करीब 10,000 से भी ज्यादा ट्रेनें चलती हैं और इनमें देश के वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Mantri Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बड़ी जानकारी दी थी, जिसके बारे में सभी लोगों को पता नहीं होता है.
गर्भवती महिलाओं को भी मिलती है ये सुविधा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को स्लीपर कैटेगरी में 6 लोअर बर्थ रिजर्व है. इसके साथ ही 3एसी में प्रत्येक कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2AC में प्रत्येक कोच में तीन से चार लोअर बर्थ को निर्धारित किया गया है.