CG News: मजदूरों से भरी मालवाहक पलटी, 12 लोग थे साबर..

सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के अंतर्गत बफना नेवता मार्ग पर एक मालवाहक वाहन पलट गया। घटना के दौरान मालवाहक में 25 से अधिक मजदूर सवार थे, जिन्हें खेती कार्य के लिए नेवता गांव ले जाया जा रहा था। घटना में लगभग दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 की सहायता से कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। घायलों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।

खरीफ फसल के लिए खेतों में कार्य करने 25 से अधिक मजदूरों का दल चिपावण्ड गांव से नेवता कमलू कोर्राम के खेत जा रहा था। सभी मजदूर जिस टाटा ऐस वाहन में सवार होकर मजदूरी के लिए खेत जा रहे थे वो टाटा ऐस वाहन जैसे ही बफना और नेवता के बीच नेवता पुलिया के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में लगभग दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हो गए जिन्हें कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

Scroll to Top