कच्चे तेल के दाम लुढ़के, इन शहरों में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम…

भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत देश की सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं. बुधवार 26 जुलाई 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जा चुके हैं. आज देश के कई शहरों जैसे आगरा, गुरुग्राम आदि शहरों में कीमत कम हुई है. वहीं कुछ शहरों में फ्यूल की कीमतों में बढ़त भी दर्ज की गई है. वहीं कच्चे तेल की बात करें तो आम इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है.

कच्चे तेल के दाम में गिरावट

 

डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.46 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.50 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 83.22 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

आगरा- पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.10 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.27 रुपये लीटर बिक रहा है.

अहमदाबाद- पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 56 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर बिक रहा है.

अजमेर- पेट्रोल 55 पैसे महंगा होकर 108.62 रुपये, डीजल 50 पैसे महंगा होकर 93.85 रुपये लीटर बिक रहा है.

नोएडा- पेट्रोल 47 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है.

गोरखपुर-पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.91 रुपये, डीजल 14 पैसे महंगा होकर 90.09 रुपये लीटर बिक रहा है.

Scroll to Top