मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एनिग्मा ने आज अम्बेर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं कंपनी अपने इस स्कूटर के लिए 200 किमी की राइडिंग रेंज का दावा कर रही है, साथ ही इसे 2-4 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा. वहीं इसे खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.
एनिग्मा एम्बियर एन8 पावर पैक और रेंज
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.1500-वाट BLDC मोटर से लैस है. जो इसे 45-50 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ने में मदद करती है. इस स्कूटर को पावर देने के लिए एक 63V 60AH बैटरी दी गयी है, जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं कंपनी के मुताबिक, बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.