छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आज कल भी प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
12 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। बारिश की वजह से तापमान में भी ज्यादा फर्फ नहीं पड़ेगा।