पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जानें कैसे करें अप्लाई…

Schemeप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए। अपने जन्मदिन (पीएम नरेंद्र मोदी बर्थडे) के मौके पर उन्होंने देश के लोगों को एक बड़ा मुकाबला देते हुए ‘विश्वकर्मा योजना’ (विश्वकर्मा योजना) की शुरुआत की। इस योजना की शुरुआत 2023-24 के केंद्रीय बजट में की गई थी और मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से इसे जल्द शुरू करने का वादा किया था। इसके बाद मंथ ही इसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी दे दी गई। सरकार के तहत 13,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्च सरकार की ओर से आयोजित किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद की जाएगी।

मोटरसाइकिल योजना के बड़े फायदे हैं

 

कारीगर (पीएम विश्वकर्मा) योजना के माध्यम से सुनार, लोहार, नाइ और कारीगर जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों से कई तरह के फायदे मिलते हैं। योजना के तहत लोगों को पहले चरण में एक लाख रुपये तक और दूसरे चरण में दो लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा और इसके अलावा 5 फीसदी की रियायती ब्याज दर पर, इसके अलावा वास्तुशिल्प योजनाओं में कारीगरों और शिल्पकारों के चित्र और सेवाएं शामिल होंगी। गुणवत्ता, उनमें सुधार और घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर लोगों की इन योजनाओं तक पहुंच के आंकड़ों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज