अब गर्मी में नहीं भटकना पड़ेगा ठंडे पानी के लिए! खरीदें ये ‘छोटू’ सा फ्रिज

नई दिल्ली. गर्मी का सीजन आ चुका है. गर्मी में ज्यादा परेशानी होती है ठंडे पानी की. गर्मी में प्यास बहुत लगती है और हर समय ठंडा पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. कई जगह दो रुपये में ठंडे पानी का गिलास मिलता है. उसी से काम चलाना पड़ता है. अगर कहीं पानी का स्टॉल न मिले तो पानी की बोतल ही खरीदनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी यह टेंशन तो पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. मार्केट में कई छोटे साइज वाले फ्रिज मिलते हैं, जिसे कहीं भी ले जाया सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

मार्केट में मिनी फ्रिज की धूम है. यह कम बिजली खपत में पानी और बाकी चीजों को मिनटों में ठंडा कर सकता है. 5 लीटर वाले फ्रिज को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. ट्रॉपिकूल का एक मिनी थर्मो-इलेक्ट्रिक चिलर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. पोर्टाचिल थर्मो-इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित एक मिनी पर्सनल चिलर है. इसका कूलिंग कम्पार्टमेंट काफी बड़ा है और यह 2 पावर कॉर्ड के साथ आता है.

कार में कर सकते हैं इस्तेमाल

इसको घर में और यहां तक की कार में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मिनी फ्रिज आसानी से खुलने और बंद होने के लिए मैग्नेटिक लॉकिंग डोर के साथ आता है. इसमें एक हैंडल होता है, जिसको पकड़कर कहीं भी ले जाया सकता है. अगर आप कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं, तो पानी को ठंडा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेत हैं.

5 हजार से कम में खरीदें ये मिनी फ्रिज

Tropicool PC-05 Blue Porta Chill 5 L Compact Refrigerator को मात्र 4,185 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर यह फ्रिज काफी पॉपुलर है. फ्रिज पर खरीदने वालों ने अच्छे रिव्यूज भी दिए हैं.

Scroll to Top