छत्तीसगढ़ मे भीषण गर्मी ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में कड़क धूप लोगों को सताने लगी है. इस भीषण गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने मार्च के अंत तक तापमान अभी और बढ़ने का अनुमान लगाया है. प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं न्यूनतम पारा सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक बढ़ गया है.

दरअसल इस साल गर्मी का सितम मार्च महीने में ही शुरू हो गया है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है. इसके कारण प्रदेश में अधिकतम तापमानों में वृद्धि होने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा गर्मी बिलासपुर संभाग में महसूस की गई है. संभाग के मुंगेली जिले में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो बलरामपुर जिले में 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ में दिन में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. यही नहीं रात में भी राहत नहीं है. रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक बढ़ गया है. माना एयरपोर्ट में सामान्य से 6 डिग्री और राजनांदगांव में 7 डिग्री तक रात का तापमान बढ़ गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड देखा जाए तो 2017 के मार्च महीने भी तेज गर्मी महसूस की गई थी. इसके बाद तापमान 37 से 39 डिग्री के आस-पास ही पारा चढ़ा है. लेकिन इस साल 26 मार्च को मुंगेली जिले में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो 2017 के बाद से ये सबसे ज्यादा तापमान है.

Scroll to Top