ITBP Jobs: आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए निकली कॉन्स्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती, ये रही सभी डिटेल्स, हम आपको बता दे की अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में वैकेंसी निकली है। संगठन ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं…
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
ITBP की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 18 अगस्त 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इतने पदों पर भर्ती की जाएगी
इस भर्ती अभियान के जरिए ITBP में कुल 51 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्य अनुभव और ट्रेड में कम से कम एक साल का कार्य अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण/व्यावसायिक संस्थान से एक साल का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
भारत-तिब्बत सीमा बल में कांस्टेबल/पैरामेडिकल की भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें: Mahindra का धंधा बंद कर देगी Maruti की प्रीमियम SUV, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत
ऐसे होगा चयन
आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए निकली कॉन्स्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती, ये रही सभी डिटेल्स आईटीबीपी में कांस्टेबल/पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया में चार चरण हैं। इसमें शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और मेडिकल जांच शामिल है।