Cg News झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 11 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 17 ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं 6 गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट यानी अंतिम स्टेशन से पहले ही रुक जाएंगी।
डाइवर्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनें
12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 30 जुलाई को शुरू होने वाली खड़गपुर-भद्रक के रास्ते डाइवर्ट मार्ग पर चलेगी।
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, सिनी-कांड्रा-पुरुलिया-हटिया-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, चांडिल-मुरी-हटिया-राउरकेला के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, टाटानगर-चांडिल-भोजूडीह-गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-चुनार-मानिकपुर-झांसी के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 28 जुलाई को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी
12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 28 जुलाई को शुरू हुई, राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12890 एसएमवीटी बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-मुरी-चांडिल-टाटानगर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, डाइवर्ट रूट वाया आईबी-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक पर चलेगी।
12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 28 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 30 जुलाई को शुरू होने वाली टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल, 30 जुलाई को शुरू होने वाली खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई, नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते डाइवर्ट रूट पर चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त होगी।
18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28 जुलाई को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त की जाएगी।
18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी।
18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 30 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी।
18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 30 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी।
18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 29 जुलाई को शुरू हुई यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी।
जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Cg News वहीं, रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।