भूकंप के तेज झटकों से थर्राया ये राज्य, इलाके मे दहशत का माहौल!

Jammu & Kashmir News:  भारत के जम्मू कश्मीर में आज सुबह करीब पौने 7 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।  भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि उनकी नींद खुल गई। वे तुरंत अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर भागे। दरवाजे, खिड़कियां, बर्तन, पंखे सब हिलने लगे। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के किसी को कोई नहीं हुआ है, लेकिन इलाके मे सनसनी फैल गयी है।  पुलिस और बचाव टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।

Read more:Cg News: आज रायगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना,जानें प्रदेश मे मौसम का हाल

शहर के इन जगहों मे मे भूकंप के झटके 

पुंछ और बारामूला शहरों मे भूकंप के झटके लगे पुंछ इलाके में भूकंप आया और इसका केंद्र बिंदु बारामूला से 5 किलोमीटर दूर धरती के नीचे बताया जा रहा है।

Read more:इस युग के युवाओ को बेहद पसंद आ रही Honda की झन्नाटेदार बाइक,देखे फीचर्स

..भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई….