Raigarh News: SP दिव्यांग पटेल ने किया थाना कोतरारोड़ का वार्षिक निरीक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल

Raigarh News:  *24 अगस्त, रायगढ़*।आज 24 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना कोतरारोड़ का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, मालखाना, सीसीटीएनएस, हवालात, रिकॉर्ड रूम और सीसीटीवी की बारीकी से जांच की। उन्होंने लंबित मामलों और जब्ती माल, शिकायतों के निराकरण के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने सभी थाने के कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत और ड्यूटी से संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक और डीएसपी अखिलेश कौशिक ने थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। थाना प्रभारी ने अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण योजना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई।

Raigarh News: पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी आमजन को बेहतर सेवा, सुरक्षा प्रदान करने प्रतिबध्दता के साथ टीम वर्क में कार्य करना कहा गया ।

 

Scroll to Top