Cg News रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे का आज अंतिम दिन हैं। आज शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे। इससे पहले वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:30 बजे नवा रायपुर में नवनिर्मित NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:30 बजे सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे। बैठक में सीएम विष्णु देव साय और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहेंगे।
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की एक बड़ी बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Cg News नक्सवाल को खत्म करने बनाई गई रणनीति
नवा रायपुर के एक होटल में आयोजित बैठक में नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। कहीं 3 राज्यों का तो कहीं 2 राज्यों का संयुक्त टास्क फोर्स बनाया गया है, जहां जैसा जंक्शन है वह बनाया गया है, सूचनाओं के आदान-प्रदान का खाका मजबूत किया गया है और संयुक्त टास्क फोर्स के हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।’