Raigarh News: चक्रधर समारोह: 11 सितम्बर को अभिनेत्री श्रीमती मीनाक्षी शेषाद्रि प्रस्तुत करेंगी भरतनाट्यम

Raigarh News रायगढ़, 10 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के पांचवे दिन 11 सितम्बर को मुम्बई की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती मीनाक्षी शेषाद्रि भरतनाट्यम पर प्रस्तुति देंगी। वहीं रायगढ़ की सुश्री सौम्या नामदेव एवं सुश्री दीपमाला सिंह कथक तो सुश्री विधि सेनगुप्ता ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में जबलपुर की सुश्री अनुष्का सोनी का होगा सितार वादन, धमतरी से आ रही सुश्री उपासना भास्कर कथक (समूह नृत्य)पर प्रस्तुति देंगी। इसी तरह रायगढ़ के श्री राकेश शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा का लोक एवं सूपी गायन होगा

Scroll to Top