Cg News: छत्तीसगढ़ में इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज,जारी हुआ आदेश,जाने वजह

Cg News रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है।

आदेश के मुताबिक, इस साल दशहरा की छुट्टी 6 दिन की होगी। ये 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार है, वहीं इसके पहले 6 अक्टूबर को भी रविवार है। इस प्रकार कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

उसके बाद अक्टूबर के अंतिम में दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी। इस समय भी आगे और पीछे रविवार पड़ रहे हैं, इस बार भी कुल मिलाकर 8 दिन की छुट्टी होगी।

Cg News इसके साथ ही आदेश में विंटर और समर सीजन की छुट्टियां भी घोषित की गई है। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होंगी। वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जाते हैं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज