Holiday News: बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, जाने वजह

Holiday News नई दिल्ली।ईद-ए-मिलाद के अवसर पर आज भारत के कई राज्यों में सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ईद-ए-मिलाद को पैगंबर मुहम्मद के जन्म के सम्मान में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण उत्सव माना जाता है। इसे मुहम्मद के जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के रूप में भी जाना जाता है। ईद-ए-मिलाद को भारत में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसे दुनिया भर के मुसलमान बहुत खुशी के साथ मनाते हैं।

इन राज्यों में बंद हैं बैंक
ईद-मिलाद के मौके पर गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद हैं।

Holiday News सितम्बर माह में बैंक अवकाश शेड्यूल
17 सितंबर (मंगलवार) इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) – सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर (बुधवार) – पंग-लहबसोल- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद आने वाला शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 सितंबर- राज्य विधानसभा के आम चुनाव 2024- श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज