Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे कलेक्टर की फोटो पर लोग अगरबत्ती-दीया जलाकर किया प्रदर्शन, जाने वजह

Cg News कोरबा 20 सितंबर 2024। कोरबा में सड़क की मांग को लेकर पंडो जनजाति के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर अजीत वसंत के फोटो को अगरबत्ती दिखाकर उनसे अपनी तकलीफ बनायी। ग्रामीणों ने इसके बाद बकायदा कलेक्टर की फोटो को हाथ में थामे मुख्य मार्ग पर सुबह 11 बजें से चक्काजाम कर बैठे हुए है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से जर्जर सड़क से निजात की मांग की गयी। लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नही हुई। यहीं कारण है कि आज सड़क की मांग को लेकर तीन गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर की फोटो को अगरबत्ती और आरती दिखाकर सड़क की लड़ाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों के चक्काजाम के कारण पिछले 4 घंटे से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।

Cg News गौरतलब है कि औद्योगिक नगरी कोरबा जिले में शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सड़क से आम नागरिक हलाकान है। आलम ये है कि ठेकेदारों द्वारा बनाये जा रहे शहर की सड़क जहां पहली ही बारिश में पानी के साथ धुल गये। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सड़को की समस्या काफी पुरानी है। ऐसे ही जर्जर सड़क की समस्या से परेशान कटघोरा ब्लाॅक के तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। ग्राम त्रिखुटी के पंडो जनजाति के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज बिंझरा मुख्य मार्ग के पास इकट्ठा हुए। इसके बाद बकायदा नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर अजीत वसंत की फोटो के सामने अगरबत्ती जलाकर आरती करते हुए गांव की महिलाओं ने अपनी तकलीफ बताना शुरू कर दिया।

Scroll to Top