CRPF Constable Recruitment 2024 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। SSC के जरिए CRPF में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती प्रकिया 5 सितंबर से शुरु हो चुकी है, जो 14 अक्टूबर 2024 चलेगी। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11 हजार 541 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होगी। इनमें से पुरुषों उम्मीदवारों के लिए 11299 पद पर भर्ती होनी है। महिला उम्मीदवारों के लिए 242 पद पर भर्ती होनी है।
उम्मीदवार की योग्यता
जो भी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर रहे हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
CRPF के कॉन्स्टेबल पदों का फॉर्म भरके समय आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा। ये भुगतान जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है। वहीं एससी, एसटी और दूसरी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।
कैसे होगा चयन
इन पदों के चयन के लिए उम्मीदवार को कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके बाद ही कैंडिडेट्स पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट दे सकते है। फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। यानी एक स्टेज पास करने वाला ही दूसरी स्टेज तक पहुंच सकता है।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 18,000 से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
CRPF Constable Recruitment 2024 कैसे करें आवेदन
CRPF में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।