Accident News: पेड़ से टकराई BJP सांसद की कार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Accident News चंडीगढ़: हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की कार शनिवार शाम भिवानी जिले में सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी, जिसके बाद उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Accident News पुलिस ने बताया कि यह घटना शेरपुरा गांव में घटी। बराला के सहयोगी ने बताया कि वह लोहारू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद हिसार लौट रहे थे।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज