Savitri Jindal हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय सावित्री जिंदल ने जीत हासिल की है। उन्होंने यह चुनाव 18941 वोटों से जीता। सावित्री को 49231 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के 30290 वोटों के साथ रामनिवास राड़ा दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता 17385 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। सावित्री जिंदल का टिकट काटकर भाजपा ने कमल गुप्ता को दिया था।
