हादसा! खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; आधे दर्जन से अधिक की मौत, कुल इतने यात्री थे सवार??

Uttrakhand News:   उत्तराखंड से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है। घटना में करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है।

Read More:Aaj Ka Rashifal: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, जाने अन्य राशियों का हाल

बस में कुल इतने यात्री थे सवार…???

आज यानि सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।  बस में कुल 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है।

जिलाधिकारी के बयान:-

आलोक कुमार पांडे ने बताया:-   एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से  किया जा रहा है। पांच यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज