Trains Cancelled: 3 महीने के लिए एक साथ कई ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में जाने से पहले देखे लिस्ट

Trains Cancelled नई दिल्ली। ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। कई राज्यों में प्री-विंटर सीजन चल रहा है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है और हल्का कोहरा भी छाने लगा है। ऐसे में हर कोई अपनी फैमिली के साथ घूमने जाने का प्लान बनाता है। वहीं इस बीच रेलवे ने एक बार फिर अपने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने 3 महीने के लिए एक साथ कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बता दें कि, मौसम विभाग का अलर्ट मिलते ही भारतीय रेलवे विभाग भी एक्शन मोड में आ गया और शीतकालीन कोहरा छाने के मद्देनजर उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनें कैंसिल कर दीं। ट्रेनें 3 महीने तक दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेंगी। यह फैसला कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने और इस वजह से हादसा होने की आशंका से लिया गया है।

Trains Cancelled: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में उत्तराखंड की 20 प्रमुख ट्रेनों सहित 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं देहरादून स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार के अनुसार, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (12327/28) और वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (15119/20) 3 दिसंबर से 1 मार्च 2025 और 3 दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी।

 

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज