सरकारी कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा! कैबिनेट बैठक में यह लिया बड़ा फैसला.. जाने पूरी खबर

Bihar News: बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा फैसला.यहां कि राज्य सरकार नीतीश कुमार सरकार ने इन सभी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमती बनाई है। जानकारी के अनुसार बिहार में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। बैठक में नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 1 जुलाई 2024 से जोड़कर बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर मिलेगा।

 

 

सरकारी कर्मचारियों को सरकार कि और से मिली बड़ी सौगात…!!

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति बनाई है। नीतीश सरकार के इस फैसले का सीधा फायदा बिहार के 11 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को होगा। बैठक में नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 1 जुलाई 2024 से जोड़कर बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर मिलेगा।

 

नीतीश कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बता दें कि आज की इस कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 38 एजेंडे पर मुहर लगाई है। इस बैठक में कैबिनेट ने बिहार सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 को भी मंजूरी दे दी है। इस बैठक में पटना में शहरी इलाको में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए डीएसपी के 3, पुलिस इंस्पेक्टर के 3, दरोगा के 9, पुलिस अवर निरीक्षक के 18 और सिपाही के 120 समेत 153 पदों के सृजन को भी कैबिनेट मंजूरी दे दी है।

 

NOTE : पुनौरा धाम मंदिर के आसपास टूरिज्म के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 12058 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

Scroll to Top