मशाल जुलूस के दौरान लगी भीषण आग, 2 दर्जनों से अधिक लोग झूलसे कुछ की हालत गंभीर

Mp News: मध्यप्रदेश के खंडवा में आतंकवाद के विरोध में निकले मशाल मार्च के दौरान हुआ बड़ा हादसा. यह घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.इस हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया. वहीं, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.

पूरा ममला यह है की :-
खंडवा में एटीएस जवान सीताराम यादव समेत अन्य दो लोगों पर सिमी द्वारा आतंकी हमले के विरोध में यह मार्च निकाला जाता है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस कार्यक्रम में हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह भी शामिल हुए थे. खंडवा के बांबे बाजार क्षेत्र से मशाल मार्च निकाला जा रहा था, इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मार्च में शामिल मशालों में अचानक आग लग लगी और आग इतनी तेज फैली कि बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए.

* हादसा की वजह *

बताया जा रहा है कि मशालों में डीजल युक्त लकड़ी का बुरादा डाला गया था. जो भीड़ में धक्का-मुक्की की वजह से हवा में उड़ने लगी, यह बुरादे देखते ही देखते आग में बदल गएं. इस दौरान लोगों ने मशाल को अपने हाथों से फेंक दिया. मशाल को फेंकने से सड़क पर भी आग की ऊंची लपटे उठने लगी, इसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थें. हालांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया.

Scroll to Top