Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब इस तारीख से बदल जाएगा मैसेजिंग का नियम; आइये जाने क्या है नया नियम!

TRAI New OTP Rule: देश कि प्रसिद्ध टेलिकॉम कंपनी Jio, Airtel, Vi या BSNL यूजर हैं और फर्जी मैसेज से परेशान हो गए हैं? तो अब चिंता होगा जाएगी दूर. क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI जल्द ही एक नया नियम लागू करने जा रहा है। दरअसल, TRAI ने हाल ही में ‘मैसेज ट्रेसिबिलिटी’ नियम लाने का ऐलान किया था, जो अब 11 दिसंबर 2024 से लागू होने जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि ये नियम 1 दिसंबर से लागू होगा लेकिन इससे पहले ही TRAI ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसकी डेडलाइन को बढ़ दिया। यह नियम खासतौर पर फर्जी और अनऑथराइज्ड मैसेज को रोकने के लिए बनाया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

क्या है TRAI का नया नियम?

TRAI ने साफ कहा है कि 11 दिसंबर 2024 से किसी भी ऐसे मैसेज को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, जिसमें टेलीमार्केटर्स द्वारा निर्धारित नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा। इस बदलाव से मैसेज की ट्रेसबिलिटी अच्छी होगी और फेक लिंक और धोखाधड़ी वाले मैसेज को ट्रैक और ब्लॉक करना आसान होगा।

डेडलाइन में बदलाव के वजह ?

यह नियम पहले 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाला था, लेकिन तैयारियों की कमी के चलते इसे अब 11 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। TRAI ने टेलीमार्केटर्स और इंस्टीटूशन्स को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करें।

TRAI New OTP Rule

ऐसे काम करेगा नया नियम?

नया नियम लागू होने के बाद बिना वैध सीरीज वाले मैसेज ऑटोमैटिक रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। बैंक, कंपनियां या अन्य टेलीमार्केटर्स बनकर भेजे गए फर्जी मैसेज अब सफल नहीं होंगे। यही नहीं इससे स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी वाले मैसेज के जरिए की जाने वाली ठगी को कम करने में मदद मिलेगी।

*स्कैमर्स पर लगेगी लगाम *

साइबर ठग अक्सर फेक लिंक और मैसेज के जरिए भोले-भाले लोगों को टारगेट करते हैं। वे खुद को बैंक अधिकारी या टेलीमार्केटर बताकर पर्सनल डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ट्राई का ये नियम ऐसे स्कैमर्स पर लगाम लगाने में मदद करेगा। यही नहीं इस नियम के आने से आपको कोई भी फर्जी OTP भी नहीं आएंगे।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज