‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानें संसद में कब होगा पेश?

One Nation One Election Bil

भारत देश में केंद्र की मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मंजूरी दे दी। अब सरकार इस बिल को संसद में पेश करेगी। अगर ये बिल दोनों सदनों से पास हो गया तो देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का रास्ता साफ हो जाएगा। अब बड़ा सवाल उठता है कि मोदी सरकार इस बिल को सदन के पलट पर कब रखेगी? आइए जानते हैं सबकुछ।

Read More:Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा मिलाजुला, इन्हे करना होगा भागदौड़..पढ़े आज का राशिफल!

वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली मंजूरी..!!

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में  आज यानि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मंजूरी मिली।

सूत्रों का कहना है कि:-

सरकार जारी शीतकालीन सत्र में ही एक देश एक चुनाव बिल को सदन में लाएगी। सरकार से जुड़े सूत्रों का मानना है कि इस बिल को विस्तृत चर्चा के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भी भेजा जा सकता है। सरकार चाहती है कि इस बिल पर आम राय बनाई जाए। इसके लिए सभी हितधारकों से चर्चा कराई जाएगी।

One Nation One Election Bil

जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेगी। साथ ही सभी राज्य विधानसभाओं के स्पीकरों को भी बुलाया जा सकता है। देश भर के प्रबुद्ध लोगों के साथ सिविल सोसायटी की भी इस संबंध में राय ली जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सितंबर 2023 में वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था।

Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ हवाई यात्रियों को मिली नई फ्लाइट की सौगात, इस तारीख से शुरू होंगी सुविधा, यहां देखे जारी शेड्यूल

“रामनाथ कोविंद” ने समिति से क्या की सिफारिश?

रामनाथ कोविंद की समिति ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मार्च में सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया। समिति ने अपनी रिपोर्ट में देश में दो चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की सिफारिश की गई है, जबकि दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के चुनाव साथ कराने की बात कही गई है।

1 thought on “‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानें संसद में कब होगा पेश?”

  1. Pingback: सर्दियों के लिए बेस्ट मिठाई है इससे बनी हुयी बर्फी, स्वाद में भी खाने से लगता है लाजवाब! – एक और तड़

Comments are closed.

Scroll to Top