Raigarh News: अवैध कबाड़ पर कार्रवाई: पूंजीपथरा पुलिस ने माजदा वाहन और डंप कबाड़ किया जब्त

Raigarh News *28 दिसंबर, रायगढ़* । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के तहत रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ के परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2024 को पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध कबाड़ का परिवहन कर रहे एक माजदा वाहन और डंप किए गए लोहे के कबाड़ को जब्त किया।

*पहली कार्रवाई:*
पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम तराईमाल में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि *सफेद स्वराज माजदा (क्रमांक CG 13 UF 2306)* अवैध कबाड़ लेकर रायगढ़ से गेरवानी की ओर जा रही है। सूचना पर गेरवानी चौक के पास पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की। ड्राइवर राजेश सोनी (30 वर्ष), निवासी लुडेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के वाहन में लोड का कबाड़ (1100 किलोग्राम) कीमती ₹33,000 की जप्ती की गई।

Read more : Manmohan Singh funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई..

*दूसरी कार्रवाई:*
पूंजीपथरा पुलिस मुखबिर सूचना पर बिन्नी ढाबा, गेरवानी में छापा मारकर आरोपी *भागीरथी सिदार (23 वर्ष)* द्वारा ग्राम कोडामई, थाना लैलूंगा, हाल मुकाम बिन्नी ढाबा डंप किए गए लोहे के कबाड़ को कबाड़ (250 किलोग्राम, कीमती ₹7,500) जप्त किया गया ।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक *इस्तगासा क्रमांक 27, 28 धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2)BNS* के तहत कार्यवाही की गई है।

Raigarh News इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की और आरक्षक अभिषेक द्विवेदी ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Scroll to Top