Raigarh Today News: रायगढ़, 25 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात अब विभागीय योजनाओं की प्रगति पर काम करें। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में विभागीय काम-काज की विस्तार से समीक्षा की।
Read More:Raigarh Latest News:25 फरवरी से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन
कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान योजना की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना और वय वंदन योजना अंतर्गत हितग्राहियों के कार्ड निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले से कहा कि योजना में अब प्रगति दिखनी चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिकों के भी आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए सहायक श्रमायुक्त के साथ समन्वय के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने जल जीवन मिशन के तहत ओवर हेड टैंक निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने टंकियों के निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने मॉडल मंडी निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से सारे काम हों। उन्होंने निर्माण एजेंसी के साथ एसडीएम रायगढ़ को निर्माण स्थल का निरीक्षण कर नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके साथ ही सभी निर्माण कार्यों में तेजी बरकरार रखने और गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत विश्वकर्मा योजना में हितग्राही चयन और सत्यापन के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गोयल ने सहकारी समिति अंतर्गत खोले जाने वाले दवा दुकान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूरी करवाने के निर्देश दिए। बिना तारपोलिन ढकें औद्योगिक रॉ-मटेरियल के परिवहन और ओवरलोडिंग की लगातार सघन जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश उन्होंने दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*लंबित आवेदनों के निराकरण पर हो फोकस*
कलेक्टर श्री गोयल ने सीएम जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों के बारे में विभागवार निराकरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी अधिकारी आवेदनों पर त्वरित रूप से संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आगामी बैठकों में नियमित रूप से सभी जनसमस्या निवारण प्लेटफॉम्र्स पर प्राप्त आवेदनों की पेंडेंसी की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी अपने विभाग से जुड़े मामलों को देखे और उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।
Read More:Raigarh Latest News:25 फरवरी से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन
*शहर के अलग-अलग स्थानों से मेडिकल कॉलेज आवागमन के लिए ऑटो किराया करें तय*
Raigarh Today News: कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों से मेडिकल कॉलेज तक आने-जाने के लिए ऑटो किराया तय करें। जिससे शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को मेडिकल कॉलेज तक आने-जाने में सुविधा हो।