MP Power Sector Job Vacancies: मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी में अपनाया गुरु जी का यह नया फार्मूला होगी नई भर्ती

MP Power Sector Job Vacancies: मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी में अपनाया गुरु जी का यह नया फार्मूला आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा 30000 से ज्यादा नए पदों पर B की जा रही है.बताया जा रहा है कि इसमें सबसे पहले संविधान और आउटसोर्स कर्मचारी को अवसर मिलेगा।

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी में काम करने वाले उन अस्थाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है जो कि लंबे समय से रेगुलर कर्मचारियों के रूप में नौकरी की उम्मीद लेकर के आए हैं ।बताया जा रहा है कि सरकार के नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया के फैसले के बाद में आप उनकी उम्मीद पूरी हो रही है सरकार मध्य प्रदेश की सरकार आप 30000 नए पदों पर सीधी भर्ती करेगी।

यह भी पढिए:-Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी

जिसमें सबसे पहले सुविधा और आउटसोर्स जैसे अस्थाई रूप से कम कर रहे हैं हजारों कर्मचारियों को सबसे पहला मौका दिया जाएगा जिससे उन बेरोजगार युवाओं में भी उम्मीद जगी है जो सरकारी नौकरी का सपना लेकर आईटीआई पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रशासनिक संकाय जैसे तकनीकी कोर्स कर रहे हैं।

बिजली कंपनियों में पदों की स्थिति

  • नई स्वीकृत पदों की संख्या 49263
  • अनुपयोगी पद समाप्त 17620
  • डाइंग कैडर घोषित पद 5650
  • नई कुल स्वीकृत पद 77298
  • वर्तमान स्वीकृत पद 27000
  • वर्तमान कार्यरत कर्मचारी 23000

जानिए कैसी होगी भर्ती

  • सीधी भर्ती के लिए 30000
  • प्रमोशन के माध्यम से पदपूर्ति 19263
  • भर्ती प्रक्रिया की अवधि 3 वर्ष प्रतिवर्ष
  • प्रस्तावित भर्ती लगभग 10000 पद
  • सविदा व आउटसोर्स कर्मी लगभग उन 50000
  • संविदा कर्मियों को मिलने वाली छूट
  • आयु में विशेष छूट और 20 अंक बोनस के

गुरुजी वाला फार्मूला

इन कर्मचारियों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग का गुरुजी वाला फार्मूला अप्लाई की जिस प्रकार शिक्षा विभाग में गुरुजी को प्राथमिकता दी जाती है इस तरह से इस भर्ती के नियम बनेंगे 3 साल में भरेगी।यह पद कैबिनेट के फैसलों के बाद में बिजली कंपनीयों ने 49000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा जिसमें सबसे पहले नियमित कर्मचारियों के स्वीकृत पदों को 5 साल में भरा जाता था लेकिन अब यह नई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत इसको 3 साल में ही पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढिए:-Latest Raigarh News: धरमजयगढ़ वनमंडल : वन अग्नि घटना की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 9302477261 जारी

मिलेगी आयु में छूट जुड़ेगे बोनस

  • लंबे समय से जुड़े कर्मचारियों को भर्ती के दौरान छूट दी जाएगी ।
  • इन अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती के दौरान 20 अंक बोनस के मिलेंगे ।
  • नई भर्ती में आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक स्टूडेंट को मौका दिया जाएगा ।
  • इनमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किए हुए कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज