MANDLA MAN LIVING UNDER BRIDGE:आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह लगातार झमाझम बारिश से सभी नदी नाली खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं और ऐसे में खतरे के निशान के ऊपर बह रही मां नर्मदा नदी के रूद्र रूप को देखकर के हर कोई दहल उठना है लेकिन हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की जानकारी बता रहे हैं जिसको ना तो कोई बारिश का डर है और ना ही नर्मदा नदी का।
बताया जा रहा है कि यहां मंडला की एसडीआरएफ टीम में एक ऐसे ही व्यक्ति का रिस्क कर लिया है जिसको नर्मदा नदी के पुल और पिलर के बीच में आशियाना बना करके रह रहा था इसको ना कोई डर था ना ही मां नर्मदा नदी का रूद्र रूप से भय था।
यह भी पढिए:- Sarkari Naukri 2024: रेलवे में 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते है आवेदन
पूल और पिलर के बीच बना आशियाना
यह वीडियो और फोटो को देखकर के आप भी अहिरान हो जाओगे कि व्यक्ति ने जिस पिलर पर अपना आशियाना को बनाया है वह पिलर नर्मदा नदी के बीचो-बीच में खड़ा हुआ है।
यह कोई भी व्यक्ति पुल से नीचे की तरफ पिलर पर आया फिर भी यह व्यक्ति पुल से पिलर पैर नीचे की तरफ मे आकर सो गया जब रेस्क्यू टीम ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो वहां भागने लगा।
जैसे-जैसे रेस्क्यू टीम नर्मदा नदी के बीचो-बीच खड़े पिलर से रेस क्यों किया वही रेस्क्यू टीम ने यह बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है ।
अंदर मिले बिस्तर घरेलू सामान
रेस्क्यू टीम के द्वारा यह जांच करने पर खुलासा हुआ है कि पुल के अंदर खोखले स्थान पर व्यक्ति का केवल आना-जाना ही नहीं था बल्कि उसका दैनिक उपयोग के सामान भी थे जिसमें दो बिस्तर वहां पहले से मौजूद थे ।
जिसका अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि यह स्थान बेघर लोगों का सहारा है फिलहाल व्यक्ति को सुरक्षित निकाल दिया गया और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पूरी तरह से सतर्क।
एसडीआरएफ कमांडेंट नरेश साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि माहिष्मती घाट के नर्मदा पुल की रेलिंग से लटक करके कोई व्यक्ति पुल के बने पिलर के खोखले स्थान पर घुस गया है जिसकी सूचना जैसे ही मिला वहां पर पूरी रेस्क्यू टीम पहुंच गई।
यह भी पढिए:- Latest Raigarh News: धरमजयगढ़ वनमंडल : वन अग्नि घटना की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 9302477261 जारी
पुल के पिलर के अंदर 3 से 3:30 फीट के खाली स्थान पर वह जाकर के सो गया जैसे ही टीम के सदस्य को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा तो उसको पिलर के दोनों तरफ से टीम को भेज करके व्यक्ति का रिस्क करके बाहर निकाल दिया गया।
7 thoughts on “MANDLA MAN LIVING UNDER BRIDGE: पूल के अंदर रहस्यमयी घर नर्मदा के रौद्र रूप पर बिस्तर डालकर कर रहा व्यक्ति आराम”
Comments are closed.