Indian Railway:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्ष 2024 की शुरुआत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बंद की गई 13 सवारी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने किया जा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार को आदेश करके बंद ट्रेनों को 15 जुलाई से पुणे शुरू करने के लिए हरी झंडी देती है बताया जा रहा है कि ट्रेनों के पुन: संचालक को लेकर के रेल चलकर द्वारा रेलवे की बैठकों में लगातार मांग की जा रही थी ।
यह भी पढिए:-Fitment Factor Salary Hike:सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी फिटमेंट फैक्टर पर आया ये अपडेट
जिसके बाद में बालाघाट से गोंदिया और कंट्री का रेल सफर बहुत ही आसान हो गया है और देर रात आज सुबह सफर करने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के पुनः परिचालन से बहुत ही सहायता मिलेगी । जानकारी के मुताबिक रेलवे ने बालाघाट स्टेशन से होकर गुजरने वाली गोंदिया कंटेंट की (78805-06) गोंदिया कटंगी की(78809-10) और तुमसर रोड बालाघाट (78813-14) को 15 जुलाई से पुणे संचालन किया जाएगा ।
यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू ट्रेन
गोंदिया कटंगी के बीच चलने वाली दो ट्रेनों देर रात कल सुबह चलती थी वही तुमसरट्रेन का दोपहर से परिचालन होता था । रेलवे सलाहकार सदस्य ने बताया है कि दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे को बंद ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के संबंध में मांग की गई थी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसको शुरू करना बहुत ही जरूरी है इन ट्रेन के देर रात गोंदिया से बालाघाट और सुबह बालाघाट से गोंदिया जाने वाली यात्रियों को सबसे ज्यादा सुविधा मिलेगी।
2 thoughts on “Indian Railway: रेलवे ने दी खुशखबरी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का आदेश”
Comments are closed.