Agricultural Equipment Subsidy:किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी पराली बिकेगी सोने के भाव देखे खबर

Agricultural Equipment Subsidy:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शिवपुरी कलेक्टर ने जिले को परली फ्री जिला बनाने के लिए परली प्रबंध के निर्देश देती है जी हां बताया जा रहा है कि यहां पराली प्रबंधन के लिए किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा साथ ही बायोफ्यूल उद्योगों को ₹200 प्रति क्विंटल परली बेचने के लिए अनुबंध कराया जाएगा फसल जलने से वायु प्रदूषण के साथ खेत की मिट्टी को भी नुकसान होता है।

यह भी पढिए:-Ishan Uday Scholarship 2025: इन स्टूडेंट को मिल रहा ₹8000 स्कॉलरशिप हर महीना करें आवेदन उठाये फायदा

ऐसे में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार ने कई प्रयास की है बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिले में 9 जुलाई के दिन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पराली प्रबंधन को लेकर के किसानों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने यहां कहां है कि पराली फ्री जिला बनाने की तरफ सभी समन्वयी के साथ में एक साथ आगे कदम बढ़ाएंगे और मिलकर के श्योपुर को पराली मुक्त बनाने के लिए पढ़ा लिखा उपयुक्त प्रबंधन करेंगे।

किसानों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी 

बैठक में जिला कलेक्टर ने यहां कहां की शिवपुरी जिले के बड़े किसान सबसे पहले परली प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करें तथा बेलारूस सुपर सीटर हैप्पी सीटर आदि का उपयोग कर पैरोडी से भूषण अथवा बंडल बनाने का कार्य करें इसके लिए उन्हें कृषि यंत्र अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा 50% रकम की सब्सिडी भी दी जाएगी जिसमें बेलदार यूनिट के लिए एक करोड रुपए तक का कस्टम हायर सेंटर स्थापित किया जाएगा और शासन की तरफ से सब्सिडी दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी । किसानों को जानकारी दी है कि जिले में पराली एवं मवाई से बायोफू बनाने के आधा दर्जन के लगभग उद्योग लगे हुए हैं जिससे वे ₹200 प्रति क्विंटल की दर से प्रणाली खरीदने के लिए तैयार है ।

इस मशीन से करें पराली का प्रबंधन

कलेक्टर ने डीपीएम एनआरएलएम मुद्गल को निर्देश दिया कि समिति समूह के द्वारा लगभग 100 यूनिट बैलेंस सुपर सीटर हैप्पी सीटर स्मार्ट सीटर करें करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए समूह को 80% तक के सबसिद्धि दी जाए परली के बंडल बनाने वाली मशीन से एक हेक्टेयर पर साढे ₹7000 का खर्च आता है तथा उन पर बंडल ओके बायोफ्यूल अथवा भुसाचार्य के उपयोग के लिए बेचने पर 15000 की आय होती है ऐसे में किसानों को यहां समझाया जा रहा है कि वहां पर आदि ना चला करके बेलन मशीन से उसका प्रबंध करें और चरागता बायो ईंधन जैसे बनाने में काम आता है इसमें उपयोग किया जाए।

यह भी पढिए:-MP Weather Update: मध्य प्रदेश मे भारी बारिश को लेकर चेतावनी हुई जारी वेदर सिस्टम से रुक रुक कर हो रही बारिश

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज