CG Weather Update:यह जानकारी रहा है कि अब बारिश न होने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं तापमान में इजफा हो रहा है इजाफा हो रहा है मानसून के कमजोर पढ़ते ही बिलासपुर में उमस और यह बढती गर्मी से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है पिछले 12 दिनों से लगातार वर्षा के बाद अब बादलों ने मुंह फेर लिया है एक बूंद पानी नहीं गिरा जिससे तापमान में इजफा हो रहा है.
5 दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस था वहां रविवार को यहां 34.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया सामान्य से लगभग 3 डिग्री चाहता है जिले में बीते 10 12 दिनों से अच्छी वर्षा के बाद में नदी और नाली का जलस्तर गिरने लगा है लगातार तालाब और पोखरों का पानी भी कम होने लगा है खेतों में अभी भी जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है.
लेकिन किसान अभी अपनी सुविधा अनुसार इसे छोड़ने लगे हैं फसल को नुकसान ना हो अगर अभी कुछ दिनों वर्षा न हुई तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा फसल के लिए अच्छा है वही नगर निगम नहीं चला आपूर्ति की नियमित शुरू कर दिए लगातार बनी नमी और बढ़ती उम्र में कीड़े मकोड़े और जहरीले जीव जंतु को भी सक्रिय कर दिया हैशहर तथा गांव दोनों इलाकों में ही दीवारों खेतों और घरों के कोनों में बिच्छू सांप और जहरीले कीड़े दिखने लगे हैं ग्रामीण इलाकों में कई बार सांप बिच्छू काटने की मामले के सामने आने लगते हैं .
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
आपको यह जानकारी के लिए मानसून कमजोर पड़ा हुआ है की संभावना कम है लेकिन धोनी का क्या सर से अचानक सामने रात को हल्की बरसात के संकेत है किसानों को यहां सलाह दी जा रही है खेतों में जल प्रबंधन करें और जरूरत से ज्यादा पानी ना छोड़े जिससे फसल सुरक्षित रहे.
यह भी पढिये;-Raigarh Latest News: अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत: दोस्त ही निकला कातिल, चक्रधरनगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा