Mahtari Vandan Yojna:मदद की योजना बनी सर दर्द अटकी महतारी वंदन योजना में कई महिलाओ की रकम हो रही परेशान महिलाएं

Mahtari Vandan Yojna:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फायदा पिछले कई महीनो से महिलाओं को समय पर नहीं मिल पा रहा है किसी किसी के अकाउंट में कई महीना से रकम नहीं आई है तो किसी किसी को आधी रकम मिली है बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार किया है इसकी महिलाओं के अकाउंट में आने वाली रकम पिछले कुछ महीनो से अटक गई है कई महिलाओं को तीन से चार महीने से पैसा नहीं मिला है तो वहीं कुछ क्या अकाउंट में आती रकम आ रही है .

यह भी पढिये:-Raigarh Local News: गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त

स्थिति यह है कि महिलाएं बैंक और महिलाएं बाल विकास विभाग के चक्कर लगाकर थक चुकी है लेकिन उन्हें यहां नहीं बताया जा रहा है कि भुगतान क्यों रुका है बिलासपुर जिले की कोई महिलाएं रोजाना अपने दस्तावेज लेकर के विभक्ति कार्य में पहुंच रही है लेकिन कुछ घंटे के इंतजार की बात भी समाधान नहीं हो रहा है कुछ हितग्राहियों के बताया कि बैंक और विभाग दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं. हितग्राही प्रमिला नवरंग और कुंवर राय ने यहां कहां है कि उन्हें 3 महीने से रकम नहीं मिली है विभाग और बैंक का दोनों जगह जाने के बाद में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है .

मदद की योजना बनी सर दर्द

महिलाओं को आर्थिक रूप से सस्ता बनाने की मंशा से शुरू की गई है इसके लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैतकनीकी खामी और विभागीय लापरवाही की वजह से हिट गई लगातार महिलाएं बार-बार दस्तावेज लेकर के दौड़ने को मजबूर हो गई है . अधिकारी स्वयं गांव जाकर समस्या को हल करें अधिकारियों ने यहां कहां है कि आधार कार्ड को हर 5 से 10 साल में अपडेट करना जरूरी है बहुत सी महिलाओं ने आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है जिसकी वजह से डीबीटी बंद हो गई और ऐसे मामलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं के आधार अपडेट करवा रही है सुधार के बाद में लंबी टकम अकाउंट में भेजी जाएगी.

यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज