Bank Holiday:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस हफ्ते यदि आपको बैंक जाना है तो यह खबर आप पहले देखने इस हफ्ते 5 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी और यहां भारतीय रिजर्व बैंक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट दे दी है बताया जा रहा है कि यहां कई बार ऐसा होता है कि बैंक का हम किसी काम के लिए पहुंचे तो पता चलता है .
यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए मतदान 17 फरवरी को
कई बेंक बंद तो फिर मायूस होकर के घर लौटना पड़ता है 14 से 20 जुलाई के बीच आप भी बैंक जाना चाहते हैं तो यह खबर जरूर देखें जिससे आपका समय की बर्बादी नहीं होगी देश के हर राज्य में वही की मान्यताओं के मुताबिक छुट्टी घोषित की जाती है इस हफ्ते कई राज्यों में स्थानीय त्योहार आयोजन के कारण भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य सरकारों ने बैंकों को बंद करने का फैसला दिया गया है.
- 13 जुलाई रविवार होने के कारण सभी राज्यों में छुट्टी रहेगी.
- 14 जुलाई मेघालय के शिलांग में बेह देइनखलम त्यौहार मनाया जाता है इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जुलाई बुधवार उत्तराखंड के देहरादून और हिमाचल के कुछ इलाकों में हरेला पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जुलाई गुरुवार मेघालय में ‘यू तिरोत सिंह’ की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेगी .
- 19 जुलाई शनिवार को त्रिपुरा के अगरतला में करे पूजा के कारण बैंक बंद रहेगी.
- 20 जुलाई रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगी.
- 26 जुलाई शनिवार हर चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
- 27 जुलाई रविवार सभी राज्यों में रविवार की वजह से बैंक के कामकाज बंद रहेगे .