कांग्रेस ने देश में फैल रही हिंसक घंटनाओं के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इंडिया अगेंस्ट हेट की प्रोफाइल फोटो लगाई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम नेताओं ने हिंसा की घटनाओं को लेकर अपने बयान जारी कर वीडियो पोस्ट किए हैं। हैश टैग इंडिया अगेंस्ट हेट के तहत सोशल मीडिया पर कांग्रेस कैपेंन चला रही है।
इसे लेकर अपना बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा – आज देश की हालत ठीक नहीं है, लोगों का रोजगार छूट रहा है। रोजगार देने वाली छोटी ईकाईयां, नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह से बंद हो रही हैं। महंगाई कमरतोड़ है, मध्यम वर्ग डीजल-पेट्रोल दामों से परेशान है। यूपीए सरकार की तुलना में बीते सात सालों में अधिक एक्साइज ड्यूटी वसूली गई। पूरे 26 लाख करोड़ रुपए लोगों से वसूले गए।
पुनिया ने आगे कहा – लोगों को रोजगार देने में, महंगाई रोकने में केद्र की सरकार पूरी तरह से असफल रही है। इसलिए अब असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है। देश में समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है। यहां फर्जी राष्ट्रवाद का संदेश देने की कोशिश हो रही है। हर व्यक्ति चाहता है नफरत फैलाने की कार्रवाई बंद हो। इंडिया अगेंस्ट हेट अभियान से आप सभी जुडें।
नफरत की सत्ता को जरूरत
इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि आज देश के हर वर्ग की है कि महंगाई कम हो, रोजगार मिले। कोई ये नहीं चाहता कि देश में नफरत का माहौल बने, कोई नहीं चाहता कि उसका बेटा दंगाई बने। नफरत जरूरत तो सिर्फ सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की है। मगर कांग्रेस इस नफरत के खिलाफ आवाज उठाएगी। देश के युवा की जरूरत रोजगार है, कांग्रेस जनता की असल जरूरतों की आवाज बुलंद करेगी।
छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पुनिया
शुक्रवार देर शाम पीएल पुनिया रायपुर पहुंच रहे हैं। वो शनिवार को सुबह 10.30 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। शाम 6 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 24 अप्रैल की सुबह वो दिल्ली लौटेंगे।