भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में Netflix का सब्सक्रिप्शन सबसे महंगा माना जाता है. लेकिन यदि आप भी सही मोबाइल या डेटा प्लान चुनते हैं, तो इसे लगभग फ्री में लिया जा सकता है. यह ऑफर Jio और Airtel दोनों ही ऐसे प्लान्स ऑफर कर रहे हैं, जिनमें OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है. नीचे देखे रिचार्ज प्लान की क्या लगेगी कीमत..?
Jio का Netflix Mobile प्लान
यदि आपको Jio के 1,299 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर यूजर्स को Netflix Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है.तो इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डाटा, 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग शामिल है. इसके अलावा, 90 दिनों के लिए JioHotstar और Jio Apps का भी ऐक्सेस मिलता है.
Jio का Netflix Basic प्लान
यदि थोड़ा बड़ा प्लान लेना चाहते हैं तो उसमें 1,799 रुपये वाला Jio प्लान अच्छा विकल्प है. जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा. इस प्लान में Netflix Basic, JioTV, JioAICloud और 90 दिनों के लिए JioHotstar का ऐक्सेस भी शामिल है.
Airtel का Netflix Basic प्लान
अब हम बात करे Airtel यूजर्स की तो इसमें भी 1,798 रुपये वाला प्लान फ्री Netflix Basic के साथ उपलब्ध है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी, रोज 3GB डाटा, 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग है. इसके अलावा Airtel Xstream, फ्री हेलोट्यून्स और Apollo 24/7 जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध है.
मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग
जानकारी के लिए ध्यान दे इन प्लान्स के साथ जो है आप मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और टैबलेट पर Netflix स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं, बेसिक प्लान के साथ आप स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं
लाभ उठाने का बेहतरीन अवसर
सही मोबाइल प्लान चुनकर आप महंगे Netflix सब्सक्रिप्शन का पूरा लाभ फ्री में उठा सकते हैं. यह फेस्टिवल सीजन और OTT डिमांड के बीच बहुत बड़ा मौका है.