IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे दिखाया जबरदस्त कमाल, ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे; धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

खेल VIKASH SONI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज दो अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो गया, जिसमें पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद अब तक ऋषभ पंत पूरी तरह से रिकवर नहीं कर सके हैं। जुरेल का अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने एक मामले में पंत को भी पीछे छोड़ दिया।

ध्रुव जुरेल ऐसा करने वाले बने 7वें भारतीय विकेटकीपर

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कुल चार कैच पकड़े, जिसके बाद वह 7वें ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने घर पर टेस्ट मैच मुकाबला खेलते हुए किसी एक पारी में 4 या उससे अधिक कैच पकड़ने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से एमएस धोनी और नयन मोंगिया का नाम है, धोनी इसके अलावा एक मैच में चार कैच भी पकड़ने का कारनामा कर चुके हैं।

धोनी ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर टेस्ट मैच में एक पारी में कुल 5 कैच पकड़े थे, तो वहीं नयन मोंगिया ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के एक पारी में 5 कैच पकड़ने का कारनामा किया था। इसके अलावा घर पर एक पारी में चार कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर सैयद किरमान, बुद्धी कुनेंद्रन, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, पार्थिव पटेल, रिद्धिमान साहा और अब ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है।

 

पंत ने एक पारी में घर पर पकड़े सबसे ज्यादा तीन कैच

ऋषभ पंत को लेकर बात की जाए तो उन्होंने घर पर टेस्ट मैच खेलते हुए विकेटकीपर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा कुल तीन कैच पकड़े हैं। पंत ने ये कारनामा कुछ साल पहले श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान पर खेले गए मुकाबले में किया था। वैसे भारत की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ऋषभ पंत और एमएस धोनी के नाम पर है, जिसमें धोनी ने जहां साल 2009 में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 6 कैच पकड़े थे तो वहीं पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एडिलेड टेस्ट मैच के एक पारी में कुल 6 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।

 

Categories

Recent Posts

Recent Posts