आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच में खेला गया। सभी फैंस को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में रोमांच देखने को मिलेगा, लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्हें 7 विकेट से एकतरफा हार मिली। इस मैच में पाकिस्तानी महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन वह 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिसके बाद बांग्लादेश महिला टीम ने इस टारगेट को 31.1 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया।
बांग्लादेश जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहुंचा दूसरे नंबर पर
अब तक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल की टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जहां पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि भारतीय महिला टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। तीनों टीमों के अभी 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट की भूमिका यहां अहम देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेट रनरेट जहां 1.780 का है तो वहीं बांग्लादेश का 1.623 का जबकि भारतीय महिला टीम का 1.255 का नेट रनरेट है। ऐसे में टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ सभी टीमों के लिए टॉप-4 में जगह बनाने के लिए नेट रनरेट काफी अहम रहने वाला है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अंतिम 2 पायदान पर
महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक जहां साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है, तो वहीं प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिनको अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 7वें नंबर पर पाकिस्तान महिला टीम है जिनके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह अब और कठिन होने वाली है, जबकि छठे नंबर श्रीलंका की टीम है। पाकिस्तान महिला टीम को अब अपना दूसरा मैच 5 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।