300 का जादूई आंकड़ा, शुभमन गिल 21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान; रचा इतिहास

खेल VIKASH SONI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 162 रन बनाए। इसके बाद भारत के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की और टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है, तो कप्तान गिल ने अर्धशतक जड़ दिया, लेकिन गिल अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 50 रन बनाकर आउट हो गए।

शुभमन गिल ने किया कमाल

शुभमन गिल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 21वीं सदी में घर पर कप्तान के तौर पर अपने पहली ही पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाया है। ऐसा घर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर पाए थे। इन तीनों ही प्लेयर्स ने घर पर कप्तान के तौर पर अपनी पहली पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बनाया था। गिल से पहले घरेलू मैदान पर अपनी पहली ही पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले आखिरी भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने  1978 में वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन बनाए थे।

टेस्ट में गिले के 300 चौके हुए पूरे

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को छकाए रखा। उन्होंने 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे कर लिए और खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

 

 

केएल राहुल ने लगाया शतक

मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने 100 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा शुभम गिल ने 50 रनों की पारी खेली है। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 36 रन निकले हैं। भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं।

Categories

Recent Posts

Recent Posts