Vivo V60e 5G To Launch: भारत मे जल्द लॉन्च होगा Vivo V60e 5G, देखे 6,500mAh बैटरी के साथ कुछ धमाकेदार फीचर्स!

देश VIKASH SONI

यदि आप भी मोबाइल लेने का सोच रहे है तो थोड़ा इंतजार करें। क्योंकि Vivo इस महीने भारत में अपनी V60 सीरीज का नया सदस्य Vivo V60e 5G पेश करने जा रहा है. कंपनी ने इस डिवाइस में कई AI रिलेवेंट फीचर्स दिए हैं, जो भारतीय यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे.

 

Vivo V60 5G कि खास बातें

इनकी खासियत है AI Festival Portrait Mode, जो तस्वीरों को त्योहारों जैसा जश्नमय टच देगा. फोटोग्राफी के अलावा, यह फोन मीटिंग्स और प्रोडक्टिविटी के लिए भी दमदार टूल लेकर आ रहा है. AI Captions फीचर रियल टाइम में मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब, ट्रांसलेट और समरी बना सकेगा. साथ ही, फोन में Google Gemini सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे AI का इस्तेमाल और आसान होगा.

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स

Vivo V60e, Android 15 के Funtouch OS 15 पर चलेगा. कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन को तीन बड़े Android अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी पैच दिए जाएंगे. यानी यूजर्स को लंबे समय तक बेहतर और सुरक्षित एक्सपीरियंस मिलेगा.

शानदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

फोन में Quad-Curved OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और बेहद पतले बेज़ल्स होंगे. स्क्रीन के बीच में होल-पंच कैमरा दिया जाएगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट होगा, और RAM ऑप्शन 12GB तक मिल सकता है.

बैटरी और चार्जिंग

लंबे इस्तेमाल के लिए फोन में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यानी सिर्फ कुछ ही मिनटों की चार्जिंग में घंटों का बैकअप मिलेगा.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Vivo V60e में डुअल कैमरा सिस्टम होगा. इसमें 200MP OIS प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो 30x ज़ूम सपोर्ट करेगा. साथ ही, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.

मजबूती और प्रोटेक्शन

फोन को रोज की चुनौतियों से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा, डिस्प्ले पर Diamond Shield Glass Protection होगा, जो गिरने और स्क्रैच से सुरक्षा देगा.

 

कीमत और वेरिएंट्स

Flipkart लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, Vivo V60e तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा-

  • 8GB+128GB- 28,749 रुपये
  • 8GB+256GB- 30,749 रुपये
  • 12GB+256GB- 32,749 रुपये

Categories

Recent Posts

Recent Posts