आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम की पारी 20.4 ओवर्स में सिर्फ 69 रन बनाकर सिमट गई। ये अफ्रीकी महिला टीम का वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है। अफ्रीका महिला टीम की पारी में सिर्फ सिनालो जाफता इकलौती प्लेयर हैं जो दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में 20 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका महिला टीम की इस मैच में बल्लेबाजी काफी खराब देखने को मिली, जिसमें उनके टॉप-5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके। महिला वनडे वर्ल्ड कप के पिछले 20 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम के टॉप-5 बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके। इससे पहले साल 2005 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका महिला टीम 70 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के खिलाफ प्रिटोरिया के मैदान पर खेले गए मुकाबले में जब सिमटी थी तो उस मैच में श्रीलंकाई टीम की पारी के शुरुआती 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे।
वर्ल्ड कप में इस मामले में दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम की पारी सिर्फ 20.4 ओवर्स में सिमट गई, जिसमें महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये किसी टीम द्वारा ऑल आउट होने के मामले में सबसे कम ओवर्स खेलने का शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी महिला टीम है जो साल 1997 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेले गए मुकाबले में सिर्फ 13.4 ओवर्स में सिमट गई थी।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम ओवर्स में ऑल आउट होने वाली टीमें
- पाकिस्तान – 13.4 ओवर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद, साल 1997)
- साउथ अफ्रीका – 20.4 ओवर्स बनाम इंग्लैंड (गुवाहटी, साल 2025)
- साउथ अफ्रीका – 22.1 ओवर्स बनाम न्यूजीलैंड (बाउरल, साल 2009)
- नीदरलैंड्स – 25.1 ओवर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 1988)