SBI Recruitment 2025: SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जाने क्या है नयी तारीख

JOB VIKASH SONI

बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त है. क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे. वह  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दी गई है। 

न्यूनतम आयु-सीमा

• आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

• एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता क्या होंगी..??

*आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।

*उम्मीदवारों को बैलेंस शीट

*अप्रेजल

*असेसमेंट ऑफ क्रेटिट प्रोपोजल

*क्रेडिट मॉनिटरिंग आदि का कौशल होना चाहिए

 

मासिक वेतन

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए एसबीआई की ओर से 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित कराया जाएगा।

आवेदन फीस

*सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये निर्धारित की गई है,

*एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करें

इच्छुक उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए स्वयं  आवेदन फॉर्म भर कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर विजिट करें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, साक्षात्कार और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • अब अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Categories

Recent Posts

Recent Posts