IND vs AUS: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

खेल VIKASH SONI

भारतीय टीम को आगामी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है, जिसमें चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल जहां उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं सूर्यकुमार यादव कप्तानी जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहेगी नजरें

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम का कैसा प्रदर्शन रहेगा इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि टीम इंडिया को अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले अब तक खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने जहां 20 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और उसमें भारतीय टीम ने 7 मैच में जीत हासिल की है तो ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों को जीतने में कामयाब रही है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा था।

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कॉस्ट
  • पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

Categories

Recent Posts

Recent Posts