IPL 2026 Auction Date: आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन दूर हो, लेकिन इससे पहले ऑक्शन होगा और इससे भी पहले टीमें अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन भी करेंगी। इस बीच आईपीएल के अगले सीजन से पहले कुछ अहम तारीखें सामने आई हैं, जो काफी अहम हैं।
13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ऑक्शन होगा। हालांकि इस बार मेगा नहीं, बल्कि मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन नीलामी कर ली जाएगी। हालांकि अभी बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने किसी भी एक तारीख को लेकर मोहर नहीं लगाई है। लेकिन इन्हीं में से कोई तारीख फाइनल कर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है।
इस बार भारत में ही नीलामी होने की संभावना
आईपीएल में इससे पहले दो सीजन तक नीलामी यानी ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ अभी तक होते हुए नजर नहीं आ रहा है। यानी ऑक्शन भारत में ही होगा। नीलामी कोलकाता या फिर बेंगलुरु में हो सकती है, लेकिन अगर कोई नया वेन्यू सामने आ जाए तो भी चौंकने वाली बात नहीं है।
15 नवंबर तक टीमें रिटेन कर सकेंगी अपने अपने खिलाड़ी
इस बीच पता ये भी चला है कि आईपीएल टीमें अपने जो भी खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं, उसकी आखिरी डेट 15 नवंबर की तय की गई है। इस दिन देर शाम तक सभी दस टीमों को अपने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इस बीच कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे जाने देगी, इसका खुलासा इसी दिन हो जाएगा। हालांकि टीमें मिनी ऑक्शन से पहले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती हैं।
राजस्थान और चेन्नई पर रहेगी सभी की नजरें
जो टीमें आईपीएल 2025 के सीजन में काफी खराब खेल दिखा चुकी हैं, उनमें बदलाव की बहुत ज्यादा संभावना है। इसमें मुख्य रूप से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम आते हैं। कुछ और टीमें भी बदलाव करने के मूड में हैं, लेकिन उसमें कोई बहुत बड़े खिलाड़ियों के नाम अभी तक सामने नहीं आ रहे हैं। अब चूंकि तारीखें सामने आ रही हैं, ऐसे में टीमें भी खिलाड़ियों से बात कर अपना अपना स्क्वाड तय करने की कवायद शुरू करने वाली हैं।