भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है, जहां पर टीम इंडिया 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड बीसीसीआई की तरफ से घोषित कर दिया गया है, जिसमें शुभमन गिल को वनडे में जहां नया कप्तान बनाया गया है तो वहीं रोहित शर्मा बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज के दौरान सभी की नजरें रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जिसको लेकर हिटमैन ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।
रोहित ने मुंबई के शिवाजी पार्क में शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के तौर पर खेला था, जिसके बाद अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में लगभग 2 घंटे तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में इस अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी और कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ी मौजूद थे। रोहित इस दौरान जहां काफी फिट नजर आए तो वहीं उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का है शानदार रिकॉर्ड
वनडे में रोहित शर्मा का वैसे तो रिकॉर्ड लगभग सभी देशों में शानदार देखने को मिला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अब तक खेलना सबसे ज्यादा पसंद आया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक वनडे में कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.12 के औसत से 1328 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी शानदार है, जिसमें उन्होंने 46 मैचों में खेलते हुए 57.31 के औसत से कुल 2407 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।