त्योहारों के सीजन में लोन के डिमांड भी बढ़ती है। जिसे देखते हुए कई बैंकों ने इंटरेस्ट रेट (Loan Interest Rates) में बदलाव करते हैं। धनतेरस में बस कुछ दिन का समय बाकी है। इससे पहले कई बैंकों ने एमसीएलआर दरों को अपडेट किया है। इस लिस्ट में सरकारी, प्राइवेट और लघु वित्तीय बैंक शामिल हैं। मार्जिनल फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स में कटौती देखने को मिली हैं। जिसका सीधा असर लोन के ब्याज दर और ईएमआई इन्स्टॉलमेंट पर पड़ेगा। लाखों ग्राहकों को राहत मिली है।
एसबीआई ने 15 अक्टूबर को नई दरें लागू कर दी हैं। लेकिन एमसीएलआर में कोई बदलाव न करते हुए ग्राहकों को राहत दी है। वर्तमान में ओवरनाइट और 1 महीने के लिए एमसीएलआर 7.90% है। 3 महीने के लिए दरें 8.30% है। 6 महीने के लिए टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट 8.5%, 1 साल के लिए 8.75% ,2 साल के लिए 8.80% और 3 साल के लिए 8.85% है। वहीं केनरा बैंक ने भी इस महीने कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है।
एचडीएससी बैंक
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने एमसीएलआर दरों में 10 से 15 बीपीएस तक की कटौती की है। नए रेट 7 अक्टूबर से लागू हैं। ओवरराइट टेन्योर के लिए दरें 8.45% हैं। जबकि 1 महीने के लिए दरों को को घटाकर 8.55% से 8.40% कर दिया गया है। वहीं 3 महीने के टेन्योर के लिए अब एमसीएलआर 8.45% प्रतिशत है, जो पहले 8.60% थे। 6 महीने के लिए एमसीएलआर 8.65% से घटकर 8 पॉइंट 55% हो चुका है। जबकि 2 साल के टेन्योर के लिए बैंक ने 10 बीपीएस तक की कटौती की है। वर्तमान में दरें 8.60 हैं। 3 साल के लिए दरें 8.75% से घटकर 8.65% तक पहुंच चुकी।
इन बैंकों ने भी किया एमसीएलआर में बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा:– नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी हैं। ओवरनाइट टेन्योर के लिए एमसीएलआर को कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 महीने के लिए दरों को 7.95% से घटकर 7.90% किया गया है। 6 महीने के लिए दरें 8.65% से घटकर 8.60% तक पहुंच चुकी हैं। 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.80% से घटकर 8.75% तक कर दिया गया है।
आईबीबीआई बैंक:- आईडीबीआई बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.05 से घटाकर 8% कर दिया है। इसके अलावा अन्य टेन्योर में भी 5 बीपीएस तक की कटौती की गई है। 1 महीने के टेन्योर के लिए एमसीएलआर 8.15% है। 3 महीने के दरें 8.50%, 6 महीने के लिए 8.70%, 1 साल के लिए 8.75%, 2 साल के लिए 9.30% और 3 साल के लिए 9.70% हैं।
इंडियन बैंक:- इंडियन बैंक ने भी फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स में संशोधन किया है। कई टेन्योर के लिए दरों में 10 बीपीएस तक की कटौती की गई है। नई दरें 3 अक्टूबर से प्रभावी हैं। ओवरनाइट एमसीएलआर 8.05% से घटकर 7.95% तक पहुंच चुका है। एक महीने के लिए दरें 8.25% हो चुकी हैं। जबकि 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के टेन्योर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।