रायगढ़। शहर में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। रायगढ़ के ठेला चौक में बुधवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंसानी पुतले का कटा हुआ सिर रख दिया। सुबह जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में पुतले के सिर के पास नारियल और लाल निशान दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लोग खून के दाग बता रहे हैं। घटना को कई लोग तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसे भय फैलाने की साजिश बताया है।
घटना रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 और 39 के बीच स्थित दशरथ पान ठेला चौक की है। बताया जा रहा है कि देर रात किसी ने वहां पुतले का सिर रख दिया था। सुबह स्थानीय लोगों ने जब देखा तो चौक पर भीड़ जुट गई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए लिखा —
> “रायगढ़ पुलिस और कप्तान साहब से निवेदन है कि इस वीडियो पर तुरंत जांच की जाए। आखिर हर बार इस चौक पर ही ऐसे मामले क्यों हो रहे हैं?”
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पुतले का सिर वहां किसने और क्यों रखा। पुलिस ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।