India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और इसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। साथ ही दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिल भी रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चर्चा में हैं। जिन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। हेड ने क्या कहा, ये बात आपको जाननी चाहिए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के कारण सुर्खियां बटोर रही है ये वनडे सीरीज
दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा और कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे, इसके बाद से मैदान से दूर हैं, क्योंकि भारत ने इस दौरान कोई वनडे मैच खेला ही नहीं। दोनों ही खिलाड़ी अब केवल एक फॉर्मेट खेल रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई है। उनकी जगह शुभमन गिल नए कप्तान हैं।
रोहित और कोहली को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं हेड
रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य आने वाले वक्त में भारतीय क्रिकेट में क्या होगा, इसको लेकर सभी की अपनी अपनी राय है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने विराट कोहली को इस वक्त का सबसे महान व्हाइट बॉल क्रिकेटर माना। साथ ही ये भी कहा कि रोहित शर्मा भी कोहली के मुकाबले कहीं पीछे नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित दोनों को आने वाला यानी साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा।
कोहली और रोहित को करना होगा खुद को साबित
विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य क्या होगा, काफी कुछ इस आने वाले वनडे सीरीज से तय होगा। अभी विश्व कप में काफी वक्त है और टीम इंडिया इस दौरान ज्यादा वनडे नहीं खेलेगी। ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी फिटनेस कैसे बरकरार रखेंगे ये भी देखना होगा। इतना ही नहीं, ध्यान ये भी रखना होगा कि इनका फार्म कैसा रहा है। जहां एक ओर कोहली और रोहित पर इस सीरीज के दौरान रन बनाने का दबाव होगा, वहीं उनके पास मौका है कि खूब रन बनाकर अपने आपको साबित करें और आलोचकों को करारा जवाब देने का काम करें।